news-details

CG : तीन माह का राशन वितरण बना आफत, भीड़-भाड़ से बिगड़े हालात

गरियाबंद। जिले में एक साथ तीन माह का राशन वितरित किए जाने के निर्णय ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है। जैसे ही राशन दुकानों के गेट खुले, राशन लेने उमड़ी भारी भीड़ ने अफरा-तफरी मचा दी। कई दुकानों के सामने भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए। महिला, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान दिखे।


राशन दुकानों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। लेकिन ओटीपी जनरेट न होना, फिंगरप्रिंट का न मिलना और सर्वर के बार-बार ठप पड़ने से वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। हालात यह हैं कि दुकानदार पूरे दिन में मुश्किल से 20-25 लोगों को ही राशन दे पा रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है और दुकानों पर विवाद की स्थिति बन रही है।


जल्दी राशन पाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे हैं। कई स्थानों पर झगड़े की नौबत आ गई। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और निर्धारित समय पर ही राशन लेने की अपील की है।



वहीं, उपभोक्ताओं का कहना है कि तकनीकी समस्याओं को दूर कर ही राशन वितरण किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। फिलहाल राशन दुकानों पर अव्यवस्था और लोगों की बेचैनी जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें