news-details

महासमुंद : मतदाता सूची मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महासमुंद ज़िले की चारों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का फोटोयुक्त मतदाता सूची मतदान केन्द्रवार मुद्रण, मतदान केन्द्रवार वर्किंग प्रतियों का मुद्रण (लेजर प्रिंट से) एवं आवश्यकतानुसार अन्य मुद्रण कार्य करने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 दोपहर 01:00 बजे तक निर्धारित है।

 निर्धारित अवधि में प्राप्त समस्त निविदाए समिति द्वारा इसी दिन दोपहर 02:00 बजे खोली जाएगी। प्रपत्र नियम एवं शर्तें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय महासमुंद के निर्वाचन शाखा से 30 अक्टूबर 2025 दोपहर 12:00 बजे तक 500 रुपए की राशि जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर महासमुंद के सूचना पटल एवं वेबसाइटhttps://mahasamud.gov.inपर अवलोकन कर सकते है।


अन्य सम्बंधित खबरें