
गौवंश से भरी बोलेरो नहर में पलटी, पशु तस्कर और 3 गायों की मौत
उत्तरप्रदेश के चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप, जिसमें अवैध रूप से गौवंश भरे हुए थे, नहर में पलट गई। हादसे में एक पशु तस्कर सहित तीन गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर शहाबगंज थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम लेकर पहुंचे और नहर में पलटी गाड़ी को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। गाड़ी के अंदर तीन गौवंश मृत अवस्था में पाए गए। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज ने बताया कि तेज रफ्तार गाड़ी पशु तस्करों की थी और मोड़ पर असंतुलित होकर नहर में पलट गई।
हादसे में एक पशु तस्कर और तीन गौवंश की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि गाड़ी को खींचकर थाने में लाया गया है। शहाबगंज पुलिस अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।