news-details

Xiaomi Pad 7 Ultra: दमदार फीचर्स वाला नया अल्ट्रा टैबलेट

Xiaomi ने अपने 15वें साल के मौके पर Pad 7 Ultra लॉन्च करके टैबलेट मार्केट में हलचल मचा दी है। यह Xiaomi का पहला “Ultra” सीरीज़ टैबलेट है, जिसमें प्रीमियम डिज़ाइन, ताकतवर परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले को एक साथ शामिल किया गया है।

Pad 7 Ultra में 14 इंच का 3.2K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और Dolby Vision जैसी हाई-एंड तकनीक शामिल हैं। इसकी ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाती है, जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन बेहतरीन नजर आती है। Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और सॉफ्ट लाइट टेक्नोलॉजी भी इसे खास बनाते हैं।

परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi ने इसमें अपना इन-हाउस 3nm XRING O1 चिपसेट दिया है, जिसमें 10-कोर CPU और पावरफुल GPU मौजूद है। यह टैबलेट 12GB या 16GB रैम और 256GB, 512GB या 1TB तक स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिससे भारी मल्टीटास्किंग भी स्मूथ चलती है।

Pad 7 Ultra की बैटरी भी शानदार है — 12,000 mAh की बड़ी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 45 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉल और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग आसान हो जाती है। ऑडियो के लिए आठ स्पीकर के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है, जिससे थिएटर जैसा साउंड अनुभव आता है।

यह टैबलेट HyperOS 2 पर चलता है, जिसमें AI आधारित फीचर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-C 3.2 Gen2 जैसे विकल्प मौजूद हैं।

चीन में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 67,000 रुपये है, और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, Xiaomi Pad 7 Ultra उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक पॉवरफुल, स्टाइलिश और मल्टी-फंक्शनल टैबलेट चाहते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें