news-details

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना दूसरी बार मां बनी, इंस्टाग्राम पर बेटे का नाम किया रिवील

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) दूसरी बार भी बेटे की मां बन गई हैं. बेटे के जन्म के 9 दिन बाद एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी फैंस को दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय की क्यूट फोटो शेयर करते हुए बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. साथ ही अपने दूसरे बच्चे की बर्थ डेट भी फैंस के साथ शेयर की है.

इलियाना ने बेटे का क्यूट फोटो किया शेयर
बता दें कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने जो फोटो शेयर किया है उसमें उनका बेटा सोते हुए दिख रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि दूसरे बेबी का नाम कीनू राफे डोलन (Keanu Rafe Dolan) है. 19 जून 2025 को जन्में अपने बेटे की इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर है.


शादी के दो साल बाद पहली बार बनी थीं मां
इस पोस्ट को शेयर करते हुए इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारा दिल बहुत भरा हुआ है.’ इससे पहले साल 2023 में एक्ट्रेस ने पहले बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा था. वहीं, अब दुसरे बेबी के जन्म की अनाउंसमेंट कर एक्ट्रेस ने फैंस को खुश कर दिया है.

सेलेब्ल ने दी बधाई
बता दें कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने बधाई देते हुए लिखा बधाई हो ब्यूटीपुल. 

वहीं एक्टर करणवीर शर्मा (Karanvir Sharma) ने भी इलियाना की खुशी में खुश होते हुए उन्हें बधाई दी है. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी है. बता दें कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) साल 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से गुपचुप शादी किया था.


अन्य सम्बंधित खबरें