
CG : घर में नाग-नागिन का परिवार मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने माना 'शिव कृपा'
रायपुर। सावन सोमवार से पहले राजधानी रायपुर के पास स्थित ग्राम देवरी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में करीब 35 नाग-नागिन और उनके बच्चे पाए गए। सांपों की इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मौजूदगी ने न केवल इलाके में दहशत फैला दी, बल्कि लोगों को चौंका भी दिया।
यह घटना आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देवरी की है, जो रायपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है। स्थानीय निवासी इंद्रकुमार साहू के घर में यह घटनाक्रम सामने आया, जब उनके मकान की टाइल्स के नीचे मौजूद एक गड्ढे से सांपों का झुंड अचानक बाहर निकल आया।
रेस्क्यू ऑपरेशन: पुलिस और वन विभाग की तत्परता
परिवार ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सामान्यत: बारिश के मौसम में होता है जब सांप अपने प्राकृतिक बिल छोड़कर सूखी और गर्म जगहों की तलाश में निकलते हैं।
गांव में दहशत, लेकिन कोई जनहानि नहीं
इस अप्रत्याशित घटना के कारण गांव के लोगों में भय का माहौल बना रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आस्था से जुड़ा मामला बना
स्थानीय लोगों ने इस घटना को सावन मास से जोड़ते हुए धार्मिक आस्था के रूप में देखा। कुछ लोगों ने इसे भगवान शिव की कृपा माना, तो कुछ ने इसे एक प्राकृतिक संकेत बताया। गांव में कुछ श्रद्धालुओं ने मौके पर पूजा-पाठ भी किया और नाग पंचमी की याद ताज़ा कर दी।