
CG ब्रेकिंग : रायपुर से जगदलपुर जा रही बस की हाइवा से जोरदार भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौके पर मौत, 6 घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे लगे अभनपुर में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां केंद्री के पास रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही रॉयल बस ने सामने से आ रहे हाईवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार तीन लोग मौके पर ही फंस गए, और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह करीब 4:00 बजे की है। बस की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि बस का एक यात्री बस के पिछले चक्के के नीचे दब गया था, और दो यात्री बस में फंसे हुए थे।तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने फंसे यात्रियों के शव निकाले। मृतकों में एक की पहचान अजहर (निवासी कोंडागांव) के रूप में हुई है, वहीं एक महिला यात्री की भी दर्दनाक मौत हो गई है। घायलों की संख्या 6 बताई जा रही है, जिनकी हालत गंभीर है। सभी को रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।