news-details

CG : पहाड़ी पर मिली युवक और युवती की लाश, चार दिन से थे लापता, जांच में जुटी पुलिस 

  

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित महादेव पहाड़ी पर दो युवाओं के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। चार दिन से लापता 22 वर्षीय युवती नीतू चंद्रवंशी और 27 वर्षीय युवक मनीष सिन्हा का शव सोमवार देर शाम बरामद हुआ। युवती का शव पहाड़ी की ज़मीन पर पड़ा मिला, जबकि युवक का शव उसी स्थान पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

चार दिन से थे लापता

परिजनों ने दोनों के लापता होने की सूचना चार दिन पहले ही डोंगरगांव पुलिस थाना में दी थी। पुलिस और परिजन मिलकर लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को कुछ चरवाहों ने महादेव पहाड़ी पर शव देखे और पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती तौर पर यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या, आत्महत्या और अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर भेजी गई है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें।

क्या बोले अधिकारी?

डोंगरगांव थाना प्रभारी ने बताया: "घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।"



अन्य सम्बंधित खबरें