
थॉमसन ने भारत में लॉन्च किया 43-इंच 4K QLED Google TV, कीमत सिर्फ ₹21,499
भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में Thomson ने अपना नया 43‑इंच QLED Smart TV पेश किया है, जिसकी कीमत बेहद आकर्षक ₹21,499 रखी गई है। Thomson Phoenix सीरीज के इस नए टीवी में 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Quantum Dot टेक्नोलॉजी, HDR10 और वाइड कलर गैमट जैसी खूबियों के साथ आता है। इसका डिजाइन बेज़ल-लेस और मेटैलिक है, जो किसी भी लिविंग रूम में प्रीमियम लुक देता है।
इस टीवी में Google TV OS दिया गया है, जिससे आप Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar समेत हजारों ऐप्स का सीधा एक्सेस ले सकते हैं। साथ ही इसमें बिल्ट‑इन Google Assistant भी मौजूद है, जो वॉयस कंट्रोल का शानदार अनुभव देता है। AI PQ (पिक्चर क्वालिटी) चिपसेट और ARM Cortex A55 प्रोसेसर की मदद से यह टीवी बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूथ इमेज प्रोसेसिंग करता है।
साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 50 वॉट के दो दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जिनमें Dolby Atmos, DTS TruSurround और Dolby Digital Plus सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा टीवी में छह साउंड मोड्स भी मौजूद हैं, जिससे आप मूवी, गेमिंग या म्यूजिक के हिसाब से बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Thomson ने इस टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट और LAN पोर्ट दिए हैं। इसके साथ Chromecast और AirPlay सपोर्ट भी इनबिल्ट आता है, ताकि आप अपने फोन या टैबलेट से सीधा कंटेंट शेयर कर सकें।
कुल मिलाकर, Thomson का यह 43‑इंच QLED Google TV ₹21,499 की कीमत पर 4K क्वालिटी, दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स के साथ एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभर रहा है। अगर आप बजट में प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह नया Thomson टीवी आपके लिए एक शानदार डील साबित हो सकता है।