news-details

CG : तेज रफ्तार माजदा ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में NH-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना फरसगांव नगर स्थित CTO कॉलोनी के पास मंगलवार को हुई, जब एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, माजदा वाहन काफी तेज गति में था, और सामने से आ रही बाइक को देख चालक समय पर वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

CCTV फुटेज से खुलेगा राज

पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें