
CG : नदी पार करते समय बहा कोटवार, SDRF की टीम कर रही तलाश
बलरामपुर। जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां सेंदुर नदी पार करते वक्त कोटवार जनेउधारी सोनवानी (48 वर्ष) तेज बहाव में बह गया। घटना महावीरगंज क्षेत्र की है, जहां वह मुनादी कर लौट रहा था और शॉर्टकट रास्ते में नदी पार करते समय यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटवार जनेउधारी सोनवानी मंगलवार को सरकारी मुनादी करने महावीरगंज गया हुआ था। लौटते समय उसने पुल के बजाय शॉर्टकट के रूप में सेंदुर नदी पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में वह संतुलन खो बैठा और बह गया।
ग्रामीणों ने देखा, पुलिस को दी सूचना
घटना को वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा और तुरंत विजयनगर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक कोटवार का पता नहीं चल सका है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (बुधवार) को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है।