
सिंघोड़ा : देवर ने की अश्लील गाली-गलौच और लकड़ी से मारपीट, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपाली की रहने वाली एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ अश्लील गाली-गलौच, लकड़ी से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना में दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मानपाली निवासी लता कुलदीप ने बताया कि 02 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे उसका देवर तहसील कुलदीप, शराब के नशे में घर आया और अश्लील गालियाँ देने लगा।
जब प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी ने लकड़ी से मारपीट कर बाएं हाथ के अंगूठे और दाहिने हाथ की कोहनी पर चोट पहुँचाई, जिससे प्रार्थिया का खून निकलने लगा और उसे काफी दर्द हो रहा है।
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी तहसील कुलदीप ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि माँ-बहन की अश्लील गालियाँ भी दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान प्रार्थिया के पुत्र संजय दीप और टेकलाल तांडी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव भी किया।
मामले में पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।