news-details

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया इंट्रोडक्शन वीडियो

हीरो रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी  की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) का फर्स्ट लुक मेकर्स ने शेयर कर दिया है. मेकर्स ने हाल ही में एक इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूरऔर यश (Yash) का अवतार देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में सूरज और बादल देखे जा सकते हैं.



सामने आए वीडियो में राम और रावण की लड़ाई को दिखाया गया है. जंगल में पेड़ पर चढ़कर रणबीर कपूर धनुष चलाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, रावण के रोल में यश की सिर्फ आंखें दिखाई गई है. 

एक्टर्स को देख फैंस गदगद हो गए हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी को मां सीता के रोल में दिखने वाली हैं. साल 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.

रामायण की स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूरऔर एक्ट्रेस साई पल्लवी के अलावा सनी देओल , यश , रवि दुबे भी मुख्य भुमिक में नजर आने वाले हैं. 

सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. वहीं, शूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें