news-details

बसना : मोटरसाइकिल चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

भंवरपुर चौकी क्षेत्र के उमरिया रोड से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस चौकी भंवरपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।


प्रार्थी पंकज देवांगन, पिता गौतम देवांगन, उम्र 20 वर्ष, निवासी भंवरपुर ने बताया कि 30 जून 2025 की रात करीब 9 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06 HB 7768, बजाज पल्सर NS-125) घर के बाहर रोज की तरह खड़ी कर दी थी। इसके बाद अगली सुबह 1 जुलाई को जब वह उठे तो वहां उनकी बाइक नहीं थी। जिसका आसपास पूछताछ और तलाश के बाद भी मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें