
बसना : भालूपतेरा में अवैध रूप से शराब पिलाने का मामला दर्ज, एक युवक गिरफ्तार
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भालूपतेरा में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भालूपतेरा में बसना-जगदीशपुर रोड किनारे एक व्यक्ति शराब पिलाने की अवैध गतिविधि चला रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ पुलिस को देखकर मौके पर शराब पी रहे लोग भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक बंजारा पिता जगदीश बंजारा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम खेमड़ा, थाना बसना बताया। तथा आरोपी ने शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने मौके से 2 नग अंग्रेजी गोवा शराब की खाली शीशी और 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिनसे शराब की गंध आ रही थी, को जब्त कर सीलबंद किया।