
बागबाहरा : शांति नगर में ताला तोड़कर चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बागबाहरा के शांति नगर में एक घर से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम से दिया गया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासीशुभम साहू पिता चमन लाल साहू उम्र 28 वर्ष 02 जुलाई 2025 को अपने परिवार के साथ गांव गये थे, तभी उसी रात करीबन 11 बजे से 03 जुलाई 2025 के सुबह 06:30 बजे बीच कोई अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर 5000 रूपये नगद को चोरी कर ले गया.
प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर में रखे उसकी पत्नि के पर्स में रखे 5000 रूपये नगदी चोरी कर ले गया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 331(4), 305(A) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें