
CG : इंस्टाग्राम में फ्रेंडशिप के बाद अश्लील फोटो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से फंसाकर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने, उन्हें वायरल कर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी कृष कुमार को बिहार के सीतामढ़ी जिले से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है।
पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में पॉक्सो एक्ट समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया गया, जो पुपरी थाना क्षेत्र के सिनयाही रोड का निवासी है। पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड में बिलासपुर लाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से घटना में उपयोग में लाया गया मोबाइल भी जब्त किया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें