
सरायपाली : जंगल मिली थी लापता व्यक्ति की लाश, करेंट की चपेट में आने से हुई थी मौत, मामला दर्ज
9 जून को सरायपाली थाना क्षेत्र से लापता हुए एक व्यक्ति का शव जंगल में मिला था, बताया गया उक्त व्यक्ति की मौत जंगली जानवरों की शिकार के लिए बिछाये गये करेंट की चपेट में आने से हुई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली थाना सरायपाली चैतन सिंह पिता चमरू सिंह उम्र 47 साल, का स्वास्थ्य खराब था जिसे ईलाज हेतु 08 जून 2025 को शाम के समय लंबर ले जाते समय लंबर के पहले पूर्व सरपंच निर्मल जाटवर के ब्रिक्स फैक्ट्री के पास वह पैसा मांगने के लिए उतरा एवं वहीं से जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
इसके बाद उसे आसपास पता तलाश करने कोई पता नही चला, इसके दूसरे दिन 09 जून 2025 को उसेक परिजन एवं गांव के लोगों के द्वारा लंबर के पास धनराज जंगल में खोजने पर मृतक का शव छाती के बल पर पड़ा मिला, जिसके दाहिना पैर के टखना के पास जलना तथा बायें पैर के घुटना के नीचे का हड्डी जलना पाया गया.
बताया गया चैतन सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था, मानसिक स्थिति खराब होने के कारण वह बिना बताये कहीं चला गया था, और धनराज जंगल में जंगली जानवर की शिकार के लिए बिछाये गये विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधर पर अज्ञात व्यक्तियों का कृत्य अपराध धारा 106 (1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.