news-details

बलौदा : घर में बैठाकर अवैध रूप से शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध कराते पुलिस ने पकड़ा.

बलौदा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 06 जुलाई 2025 को ग्राम टेमरी में एक व्यक्ति को अपने घर में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम टेमरी में सौदागर बरिहा नामक व्यक्ति अपने घर में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है एवं शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम टेमरी सौदागर बरिहा के घर के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति लोगो को बैठाकर शराब पिला रहा था एवं शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध करा रहा था, उक्त स्थान से शराब पीनें वाले पुलिस को देखकर भाग गये,  तथा पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछनें पर अपना नाम सौदागर बरिहा पिता छिनु बरिहा उम्र 50 साल, निवासी टेमरी थाना बलौदा का रहनें वाला बताया.

पुलिस ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से 02 नग खाली झिल्ली, 02 नग डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग पानी पाउच जिसमें देशी महुआ शराब की गंध आ रही थी, को मुताबिक जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें