
सरायपाली : लोगों को अवैध रूप से शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रही थी महिला, कार्रवाई
सरायपाली पुलिस ने 6 जुलाई को मुखबिर की सुचना पर एक महिला को लोगों को अवैध रूप से शराब पीने का साधन उपलब्ध कराते पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि विरेन्द्र नगर वार्ड नंबर 02 सरायपाली में एक महिला लोगों को शराब पिलाने का अवैध साधन उपलब्ध करा रही है, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान धर्मशाला के पास वार्ड नंबर 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली पास जाकर रेड कार्यवाही किया, जहाँ शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये. तथा एक महिला जिसका नाम पूर्णिमा सहित पति रामप्रसाद सहिस उम्र 28 वर्ष वार्ड नंबर 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली निवासी की बताई गई है, उसने लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाना स्वीकार किया.
जिसपर पुलिस ने उक्त महिला पूर्णिमा सहिस के कब्जे से 04 नग खाली प्लास्टिक पाऊच जिसमें महुआ शराब की गंध आती एवं 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास को जप्त कर आरोपिया पूर्णिमा सहिस का कृत्यह अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया.