news-details

सरायपाली : विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 74 प्रतिभागीयों ने लिया हिस्सा

विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आई.ई.एम. शाला कुटेला विकासखंड सरायपाली में आयोजित किया गया। जिसमें 74 बालक, बालिका प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मिनी ,जूनियर,सीनियर तीनों आयु वर्ग के बालक, बालिका प्रतियोगिता में भाग लिए सभी आयु वर्ग में 39 बालक, 35 बालिका शामिल हुए।

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में दिनेश कर, छबिलाल नायक, डॉ अनिल प्रधान, लखेश्वर भोई,  डॉ.शुभ्रा डडसेना, मुकेश साहू, सतीश पैकरा, विजय पटेल, ऋषि साहू,क्षितिपति साहू, आदित्य सिंह, आशीष सामल, परमेश्वर बारीक, मंजिला नायक, भूपेश कुमार भोई का विशेष योगदान व सहयोग रहा।

आयोजित स्कूल के व्यायाम शिक्षक मुकेश साहू ने बताया कि चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता पिथौरा में शामिल होंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें