
बसना : सरपंच पुरुषोत्तम साहू की नेक पहल दशकर्म व वैवाहिक शामिल होकर कर रहे आर्थिक व सामाजिक सहयोग
अनुराग नायक बसना : विकास खंड आने वाले ग्राम पंचायत हरदा के सरपंच पुरुषोत्तम साहू ने सामाजिक सहयोग प्रस्तुत करते हुए ग्राम हरदा निवासी सोनसाय के भाई दौलत सिडार के दशकर्म कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मृतक के भाई को को श्रीफल भेंट कर सहयोग के रूप में 1क्विंटल चावल तथा आर्थिक सहयोग के रूप में दो हजार रुपए प्रदान किया।
पुरुषोत्तम साहू व पंचायत जनप्रतिनिधि का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि ग्रामीण समाज को आपसी सहयोग और सद्भाव के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है। सरपंच के इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के माध्यम से ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
सरपंच पुरुषोत्तम साहू ने नए साल 2025 से गरीब परिवारों की की शादी और दशकर्म कार्यों में निरंतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। उनका यह प्रयास ग्रामीण समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर रहा है।