
सरायपाली : प्राथमिक शाला लांती में नेवता भोज का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला लांती, विकासखंड- सरायपाली, जिला- महासमुन्द में सत्यम स्वरुप पटेल प्रभारी प्रधान पाठक के जन्मदिन के शुभअवसर पर नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस आंशिक नेवता भोज में बच्चों को मौसमी फल,मीठा और चॉकलेट दिया गया।शाला परिवार ने पटेल जी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अजय अग्रवाल, दुष्यंत पटेल, अक्षय कुमार साहू, विवेक रंजन पटेल, पद्यलया साहू उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।