news-details

10 हजार रुपए तक के बजट में नया स्मार्टफोन, Infinix Hot 60 5G+ हुआ लॉन्च

इनफिनिक्स ने अपनी बजट हॉट सीरीज में नए Infinix Hot 60 5G+ स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. 10 हजार रुपए के बजट में उतारा गया ये नया 5जी फोन आपको वन टैप एआई बटन, कॉल विद आउट नेटवर्क और एआई सर्कल टू सर्च जैसे खास फीचर्स के साथ मिलेगा. इस फोन को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे, सेल कब से शुरू होगी और ये फोन कौन-कौन से फीचर्स के साथ लाया गया है? आइए जानते हैं.

इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जिसकी कीमत 10 हजार 499 रुपए तय की गई है, इस दाम में आपको 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट मिलेगा. तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गए इस फोन की उपलब्धता की बात करें तो ये फोन 17 जुलाई से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


मुकाबला
इस प्राइस रेंज में इनफिनिक्स ब्रैंड का ये फोन Lava Storm Play (कीमत 9999 रुपए), iQOO Z10 Lite (कीमत 10998 रुपए) और Poco M7 (कीमत 9299 रुपए) से होगी.

डिस्प्ले: इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

चिपसेट: इनफिनिक्स हॉट 60 5जी प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो डुअल मोड वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

बैटरी: इस फोन में 5200 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो बायपास और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ये फोन अल्ट्रालिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है, इस फीचर का फायदा ये है कि आप नो नेटवर्क या कम नेटवर्क वाले एरिया में भी आसानी से कॉल कर पाएंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये फीचर केवल इनफिनिक्स टू इनफिनिक्स स्मार्टफोन के बीच ही काम करेगा.


अन्य सम्बंधित खबरें