
CG : प्रिंसिपल की डांट से नाराज छात्रा ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां स्कूल में प्रिंसिपल की डांट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) मिलने से आहत एक नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान यामिनी ध्रुव के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आरडीए कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। यामिनी पंडित गिरजाशंकर मिश्रा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे सख्त फटकार लगाई थी और साथ ही टीसी भी थमा दी थी। इसके बाद से ही यामिनी मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी और चुपचाप रहने लगी थी।
घटना वाले दिन यामिनी स्कूल से घर लौटी। उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की और सीधे अपने कमरे में चली गई। परिवार को कुछ देर तक उसकी कोई आहट नहीं मिली तो जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह अंदर से बंद मिला। परिजन जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि यामिनी ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। यह दृश्य देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि प्रिंसिपल ने किन कारणों से छात्रा को फटकार लगाई और टीसी क्यों दी गई। परिजनों का कहना है कि यामिनी पढ़ाई में अच्छी थी और स्कूल में भी उसका व्यवहार सामान्य था। अचानक इस तरह की सख्त कार्रवाई और डांट से वह टूट गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। क्या एक नाबालिग छात्रा को इतनी कठोरता से डांटना और स्कूल से निकाल देना उचित था?