news-details

ईएलआई योजना : नौकरी मिलने पर केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपये

केंद्र सरकार अब बेरोजगारों को रोजगार मिलने पर उन्हें 15 हजार रुपये की राशि देने वाली है, इस योजना का लाभ उन बेरोजगारों युवाओं को मिल सकेगा जो पहली बार रोजगार से जुड़ेंगे.

यह योजना 1 अगस्त 2025 से लेकर 31 जुलाई 2027 तक मिलने वाली नौकरी पर होगी, जिसमे पहली बार नौकरी से जुड़ रहे लोगों को दो किस्तों में 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इसके लिए 1 लाख रुपये तक के वेतन वाले कर्मचारी पात्र होंगे. पहली किस्त 6 महीने और दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा पूरा करने के बाद दी जाएगी. बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रोत्साहन राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए जमा खाते के बचत साधन में रखा जाएगा और जो कर्मचारी द्वारा बाद की तारीख में निकाला जा सकेगा.

ईएलआई योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी, जिसका कुल बजट परिव्यय 2 लाख करोड़ रुपये है. इस योजना से 3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर तैयार होने की बात कही जा रही है.

इसके साथ ही इस योजना में इस योजना में दो भाग हैं, जिसमें भाग-ए पहली बार आवेदन करने वालों पर केंद्रित है, तथा भाग-बी नियोक्ताओं पर केंद्रित है. मतलब नौकरी पाने वालों के साथ-साथ नौकरी निकालने वालों को भी इसका लाभ मिलगा.

योजना के दुसरे भाग में सरकार नियोक्ताओं को कम से कम छह महीने तक निरंतर रोजगार वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो साल तक 3000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन देगी.

यदि आपको भी 1 अगस्त 2025 के बाद पहली बार नौकरी मिलने जा रही है तो, आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं. पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को सभी भुगतान आधार ब्रिज भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) का उपयोग करके डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) मोड के माध्यम से किए जाएंगे. जबकि भाग बी के अंतर्गत नियोक्ताओं को भुगतान सीधे उनके पैन-लिंक्ड खातों में किया जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें