
महासमुंद : प्लांट से काम कर घर जा रहे एक व्यक्ति को मोटर सायकल ने मारी ठोकर
महासमुंद के शिवालिक प्लांट के पास प्लांट से काम करके घर जा रहे एक व्यक्ति को मोटर सायकल चालक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नं 07 नयापारा महासमुंद निवासी शेख अजीम ने बताया कि 28 जून 2025 को उनके बुआ का लड़का शेख रफीक जो शिवालिक प्लांट में काम करता है, वह प्लांट से छुट्टी मिलने के बाद रात्रि लगभग 08:30 बजे प्लांट से घर आने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान पीछे से आ रही वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG04HQ2127 को उसका चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर शेख रफीक को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे शेख रफीक के सिर में गंभीर चोट आई तथा शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट आई.
इसके बाद शेख रफीक के सहकर्मियों उसे ईलाज के लिए आरएलसी अस्पताल महासमुंद लेजाकर भर्ती कराये. घटना के बाद पुलिस में इसकी शिकायत पर आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HQ 2127 के चालक पर अपराध धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.