
महासमुंद : न्यायालय में जमानत नहीं मिलने पर वकील से अश्लील गाली गलौच
न्यायालय में जमानत नहीं मिलने पर महासमुंद के बीटीआई रोड में स्थित प्रगति कंप्युटर में एक ब्यक्ति ने वकील के साथ अश्लील गाली गलौच की है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रार्थी मनिराम साहू ने बताया कि आर्यन कुरैशी के पेशी के दिन न्यायालय नहीं आने से न्यायालय में उनके विरूद्ध उपस्थिति के लिये वारंट जारी कराया है, जिसके बाद आर्यन उससे जमानत के सिलसिले में मिलने 16 जुलाई 2025 को न्यायालय में मिला, लेकिन उस दिन जमानत नहीं हो पाया.
इसके बाद मनिराम जब 17 जुलाई 2025 को BTI रोड के प्रगति कम्प्युटर में था तब शाम 07:23 बजे आर्यन कुरैशी मनिराम से अश्लील गाली गलौच कर किया, इस दौरान प्रगति कम्प्युटर के संचालक सुमन साहू, भूपेन्द्र साहू एवं चन्द्रहास कश्यप, नरेन्द्र कुमार सिन्हा अधिवक्ता सहित अन्य 4-5 लोग उनके ग्राहक भी थे.
प्रार्थी ने बताया कि उनके मोबाइल में आटोमेटिक अनावेदक की गाली रिकार्ड हो गया, मोबाईल का स्पीकर आन था उपस्थित जन को भी अनावेदक की गाली बुरा लगा.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.