
सरायपाली : भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने 19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर अटल आवास रोड किनारे एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि, 19 जुलाई 2025 अटल आवास रोड किनारे भंवरपुर रोड सरायपाली में एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक झोला में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ी जिसका नाम विजय गुप्ता पिता स्व. रामेश्वर गुप्ता उम्र 33 वर्ष, अटल आवास वार्ड क्रमांक 01 बिरेन्द्र नगर थाना सरायपाली का निवासी बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर पालीथीन में भरकर रखे कुल 80 नग Pentazocine Lactate injection ip 01 ML किमती करीबन 2344.00 रूपये तथा एक नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमत करीबन 3000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 21 NDPS Act के तहत दण्डनीय अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.