news-details

सरायपाली : तिराहा के पास नूनपाली में आरोपी से 30 लीटर महुआ शराब जप्त.

सरायपाली पुलिस ने 20 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर गंधरेल डीपा तिराहा के पास ग्राम नूनपाली में एक व्यक्ति से करीब 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम नूनपानी का सालिक राम भारती गंधरेल डीपा तिराहा के पास अवैध रूप से देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री वास्ते रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है.

सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान गंधरेल डीपा तिराहा के पास ग्राम नूनपाली पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जो अपने हाथ में एक 20 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन एवं एक 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में अवैध शराब रखकर बिक्री वास्ते ग्राहकों का इंतजार कर रहा था.

पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान सालिक राम भारती पिता गोपाल भारती उम्र 21 साल, निवासी नूनपाली के रूप में की है, जिसके कब्जे से एक 20 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं एक 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल शराब 30 लीटर कीमती 6000 रूपये को जप्त कर आरोपी सालिक राम भारती का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें