news-details

तेन्दूकोना : JCB का बूम गिराकर चोट पहुंचाई गई, मामला दर्ज

तेन्दूकोना थाना अंतर्गत ग्राम फिरगी में एक व्यक्ति पर JCB का बूम गिराकर चोट पहुंचाई गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम फिरगी निवासी दयाराम यादव ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को उसका बड़ा भाई मयाराम यादव गांव के कुमार ठाकुर के उपर खार में धान व थरहा लगाने गये थे, और घर पर खाना खाकर पुन: थरहा लगाने जा रहे थे कि छुईहा मार्ग पर गोडधोवा के आम पेड़ के पास पानी गिरने के कारण रूके थे.

इसी दौरान वहीं पर PWD रोड निर्माण हेतु JCB क्रमांक CG04L3397 का चालक अपने JCB को लेकर खड़ा था, तथा  JCB का बूम उपर उठा था जिसमे दयारमा का भैया मयाराम यादव और उसका साथी मनीष चक्रधारी दोनों लोग JCB ड्रायवर से बोले कि बुम को नीचे मत गिराना हम लोग नीचे में खडे हैं हमको चोंट लग जायेगी, लेकीन वह JCB क्रमांक CG04L3397 का चालक उपेक्षापूर्वक उपरोक्त JCB के बूम को अचानक गिराकर दयाराम के बड़े भैया के पीठ पर चोट पहुंचा दिया जिससे मयाराम यादव के पीठ के रीढ की हड्डी में चोट पहुंचा दिया और वह घायल हो गये.

इसके बाद मनीष चक्रधारी ने दयाराम को फोन पर बताये कि तुम्हारे भैया को JCB से चोट लग गया है तब वह गाडी में मनीष चक्रधारी के साथ उपचार हेतु बागबाहरा महासमुंद ले गये, जहाँ ठीक नहीं होने पर रायपुर में ले जाकर भर्ती कर उपचार चल रहा है.

बताया गया उपरोक्त JCB चालक द्वारा उपेक्षापूर्वक कार्य कर मयाराम यादव को JCB का बूम गिराकर चोट पहुंचाया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने JCB क्रमांक CG04L3397 के चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें