
विषयों का सही चयन ही भविष्य की दिशा निर्धारित करती है : प्रो. अनुसुइया
जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय महासमुंद में छत्तीसगढ़ के समस्त महाविद्यालय में लागू एनईपी 2020 एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सुझाव गए दिशा निर्देशों के तहत नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया गया । पुष्प व तिलक वंदन के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने अपने कक्ष में प्रवेश किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख, प्राचार्य प्रो. डॉ अनुसूईया अग्रवाल के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी और विषय के चयन में गंभीर होने की बात कही क्योंकि विषय का सही चुनाव ही भविष्य की दिशा निर्धारित करती है।
तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के द्वारा अपने-अपने विषय पर संक्षिप्त जानकारी दी गई ताकि छात्र-छात्राओं को मुख्य विषयों के अतिरिक्त एनईपी गाइडलाइन के अनुसार जनरल इलेक्टिव और वैल्यू एडेड कोर्सेज के चयन में आसानी हो।
इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर हिंदी द्वारा किया गया इस दौरान कार्यक्रम में रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, तरुण कुमार बांधे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस मैथ्यू समाजशास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, माधुरी दीवान वाणिज्य, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन,शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें