news-details

टीम विश्वकर्मा एप्प से सेवा लीजिए; जीतिए फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इनाम

यूपी के शाहजहांपुर,जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर \"Team Vishwakarma Shahjahanpur\" ऐप के माध्यम से सेवाएं लेने वाले नागरिकों को लॉटरी के ज़रिए बड़े इनाम दिए जाएंगे। प्लेस्टोर पर उपलब्ध इस ऐप में नाई, बढ़ई, ब्यूटिशियन, कुम्हार आदि ट्रेडों के कारीगर पंजीकृत हैं। लॉटरी में मिलने वाले आकर्षक पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार – रेफ्रिजरेटर,द्वितीय – वॉशिंग मशीन,तृतीय – मिक्सर मशीन,चतुर्थ – इंडक्शन चूल्हा,पंचम – इलेक्ट्रिक प्रेस शामिल हैं: सेवा लेने के बाद GPS फोटो व्हाट्सएप नंबर 9452529053 पर भेजना अनिवार्य होगा। 

केवल वही नागरिक पात्र होंगे, जिन्होंने 31 अगस्त 2025 तक ऐप के ज़रिए सेवाएं ली होंगी और भुगतान किया हो। अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने यह जानकारी देते हुए अपील की है कि जनपदवासी अधिक से अधिक सेवाएं लेकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।


अन्य सम्बंधित खबरें