news-details

महासमुंद जिले के 156 श्रमिकों को 24 लाख 76 हजार रूपए की सहायता राशि जारी

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत महासमुंद जिले के 156 श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 24 लाख 76 हजार रूपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई।

श्रम विभाग से मिली जानकारी अनुसार योजनावार मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 28 हितग्राहियों को 5 लाख 60 हजार रुपए, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 36 हितग्राहियों को 63 हजार, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 1 हितग्राही को 2 लाख रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 11 लाख, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 4 लाख 60 हजार एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक-कॉपी सहायता योजना अंतर्गत 57 हितग्राहियों को 93 हजार रुपए की राशि से लाभान्वित किया गया हैं।

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं। यदि कोई व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सकती है। शिकायत दर्ज करने के लिए नजदीकी थाना, तहसील कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), श्रम पदाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें