
महासमुंद : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का होगा हस्तांतरण
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 02 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 20वीं किस्त का राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल हस्तांतरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा। यह दिन पीएम किसान दिवस के रूप में पूरे देश सहित महासमुंद जिले में भी मनाया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर महासमुंद में आयोजित होगा। इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही, विकासखंड मुख्यालयों, सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का वेबकास्ट प्रसारित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक किसान इस योजना के लाभ और जानकारी से जुड़ सकें।
उप संचालक कृषि एफ.आर कश्यप ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा, साथ ही कृषि योजनाओं की जानकारी और उनके अनुभव साझा किए जाएंगे।