
तुमगांव : बिना लॉक किये बाइक खड़ी कर गया नास्ता करने, हो गई चोरी
तुमगांव ओवर ब्रिज के नीचे बाइक खड़ी कर नास्ता करने गये व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम कागदेही (आरंग) निवासी अशोक निषाद ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को वह हेमलाल मिरी के साथ सिरपुर घुमने गे था. वहां से आकर शाम करीबन 6:30 बजे तुमगांव चौगड्डा के पास निर्मलकर होटल से नास्ता पैक कराकर अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 CY9142 को तुमगांव ओवर ब्रिज के नीचे बिना लॉक किये खडी कर पास में ही बैठकर नास्ता कर रहे थे, नास्ता कर शाम करीबन 7 बजे आकर देखे तो जहां मोटर सायकल को खडी किये थे. वहां पर नहीं था.
आसपास ढूढने पर नहीं मिला. मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 CY9142 कीमती करीबन 10,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.