
तुमगांव : सिरपुर में जल चढाने गए युवकों के साथ मारपीट
तुमगांव थाना क्षेत्र के सिरपुर में जल चढाने गए 17 वर्षीय नाबालिग युवक और उसके साथियों से मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
वार्ड नं. 13 फूलवारी पारा बागबाहरा निवासी चांदनी निषाद ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ जल लेकर बम्हनी से सिरपुर गंधेश्वर मंदिर गया था. 28 जुलाई को चांदनी को सूचना मिली कि उसका बेटा लड़ाई झगड़ा में घायल हो गया है, उसे महासमुंद अस्पताल से रायपुर रिफर किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही चांदनी रायपुर मेकाहारा गयी तो बेटे ने बताया कि सिरपुर के कुछ लोग हम लोग सो रहे थे तो पत्थर मार रहे थे, तो उन्हे पत्थर क्यो मार रहे हो बोलने पर बहस होने पर वे लोग गंदी-गंदी गाली देकर चाकू बाजी करते हुए हाथ मुक्का डंडा से मारपीट किये, जिससे उसके सिर, कमर, जांघ में चोट लगी है और उसके दोस्तो को भी चोट लगी है.
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.