news-details

महासमुंद : मीलू राम के याद में ग्राम को पानी टंकी समर्पित

श्रावण माह के पावन पर्व पर ग्राम रामसागरपारा (पटेवा) में दिनाक 04/08/2025 को स्व. मीलू राम यादव के स्मृति में शीतला माता मंदिर के पास सार्वजनिक पानी टंकी का शुभारंभ बीटगार्ड दिलीप यादव एवं वरिष्ठ नागरिक आनंद यादव के हाथो से हुआ । 

ततपश्चात सामूहिक रूप से नीम, करंज, पीपल पौधे का रोपण किया गया । इस अवसर पर धर्मेन्द्र यादव, नन्दलाल यादव, नागेन्द्र ठाकुर, सुबेलाल यादव, सुरेश निषाद, भागवत पटेल ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहें ।


अन्य सम्बंधित खबरें