news-details

तुमगाँव : दशगात्र कार्यक्रम में खाने के वक्त विवाद, 4 के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम गढसिवनी में दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने के वक्त विवाद की बात को लेकर मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ग्राम गढसिवनी निवासी महेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त की शाम वह दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने गया था, जहां उसके बड़े पापा बेदराम साहू एवं कृष्ण कुमार साहू खाना खाने की बात को लेकर वाद-विवाद हो रहे थे. महेश्वर ने दोनों को समझाया और बाजार चौक चला गया. रात करीब 08:30 बजे गणेशु साहू, मोनू साहू, हिमांशु साहू, परविण साहू एक साथ आये और हमारे परिवार को गाली गलौज किये हो कहकर अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर गणेशु साहू ने डंडा से पीठ में मारा,  मोनू साहू, हिमांशु साहू, परविण साहू ने मिलकर बाल पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे उसके पीठ, सिर के पीछे तरफ चोट लगी है. घटना को गांव के राजेश कुमार साहू, नंद किशोर साहू, सुरेश सोनकर देखे सुने एवं बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गणेशु साहू, मोनू साहू, हिमांशु साहू और परविण साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें