
उत्कल विप्र समाज के महिलाओं ने सैनिक भाइयों को राखी बांँधी
एक राखी सैनिक भाई के नाम अभियान के अंतर्गत सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ और उनके दीर्घायु जीवन सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए उत्कल विप्र समाज के महिलाओं द्वारा राज्य सैनिक कल्याण कार्यालय जाकर सैनिक भाइयों के कलाइयों में राखी बांधी। इस अभियान का उद्देश्य सैनिक भाइयों का उत्साह बढ़ाना और देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले एवं देश की सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बिना देश के नागरिकों की जान की सुरक्षा करने वाले सैनिक भाईयों को रक्षाबंधन पर आमजन के स्नेह से जोड़ना है।
हमारे सैनिक देश के सच्चे सपूत हैं और हम उनकी वजह से ही अपने देश के भीतर सुरक्षित हैं उत्कल विप्र समाज के महिलाओं ने सैनिक भाइयों का हौसला बढ़ाने एवं उन्हें रक्षाबंधन की खुशी का एहसास करने के लिए यह पावन कार्य किया है । सैनिक भाइयों ने भाव विभोर होकर बहनों को आत्मीय प्रेम के साथ आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उत्कल विप्र महिला समाज की अध्यक्ष निवेदिता मिश्रा, ज्योत्सना सतपथी,कविता पंडा, पल्लवी होता, लीना पंडा, मधु सामंतराय, भारती नंदे, सुषमा सामंतराय , लीलीमा पंडा आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी उत्कल विप्र समाज की अध्यक्ष निवेदिता मिश्रा ने दी।