news-details

CG : व्याख्याता करता था नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, FIR दर्ज, कलेक्टर ने किया निलंबित

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने थाने में अपराध दर्ज होने पर व्याख्याता विजय कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वंशीताल विकासखण्ड मरवाही में पदस्थ व्याख्याता विजय कुमार राय के विरूद्ध थाना मरवाही में पॉक्सो एक्ट एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज होने के फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। 

व्याख्याता के उक्त कृत्य से जिले एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

व्याख्याता पर स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बेडटच का आरोप है.


अन्य सम्बंधित खबरें