
कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र महासमुंद में व्यास पूजा का आयोजन कर गुरुओ को याद किया गया
कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र महासमुंद में महर्षि वेद व्यास के जन्मदिवस पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अनुराग के प्रेरणा से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत व्यास पूजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं महाविद्यालय में अपने गुरुओं का सम्मान किया तथा पूजा अर्चना कर गुरुओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पी सी चौरासिया जी ने वेद व्यास जी का जीवन परिचय दिया तथा गुरु शिष्य रिश्ते के बारे में अवगत कराया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जी एस तोमर ने आज के आधुनिक जीवन मे किस तरह गुरुशिष्य के मध्य तालमेल के विषय मे चर्चा की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अनुराग ने कहा कि अनुशासन ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार सेठ के मार्गदर्शन में किया गया। तृतीय वर्ष की छात्रा ऐलिस जे. लकड़ा ने किया । इस कार्य क्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी, तथा छात्र छात्रये उपस्थित रहे।