
CG : ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला भिक्षु ने दे दी जान, परिजनों से हुआ था विवाद
बिलासपुर। जिले में के चुचहियापारा अंडरब्रिज के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात बुजुर्ग महिला ने रेलवे पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका स्टेशन परिसर में भीख मांगकर जीवन यापन करती थी और लंबे समय से वहीं रह रही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसका हाल ही में परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, वहीं बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
अन्य सम्बंधित खबरें