news-details

बसना : बाजार पड़ाव से रिटार्यड पुलिसकर्मी की बाइक चोरी

बसना के बाजार पड़ाव से एक रिटार्यड पुलिसकर्मी की बाइक चोरी हो गई. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम गेर्राभांठा निवासी रिटार्यड पुलिसकर्मी लक्ष्मण कुमार भोई 12 जुलाई को अपने रिश्तेदार प्रफुल्ल कुमार साहू निवासी चट्टीगिरोला के मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG06GH3717 कीमती 15,000 रूपये को लेकर बसना बाजार गया था.

उसने रामलाल डडसेना के ठेला के पास हेंडल लॉक कर बाइक खड़ी की थी. बाजार से वापस आने पर देखा कि उसकी बाइक किसी ने चोरी कर ली थी. लगातार बाइक की पतासाजी करते रहने के बाद भी नहीं मिलने पर 6 अगस्त को चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें