news-details

सोना फिर रिकॉर्ड के करीब! 6 साल में दोगुना

8 अगस्त 2025 – भारत में सोने की कीमतें शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गईं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना ₹10,331 प्रति ग्राम (₹1,03,310 प्रति 10 ग्राम) और 22 कैरेट सोना ₹9,470 प्रति ग्राम दर्ज किया गया। अगस्त के पहले सप्ताह में सोने की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिली है, जिससे निवेशकों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

छह साल में दोगुने से ज्यादा भाव

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में सोना जहां ₹30,000 प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह ₹1,00,000 का आंकड़ा पार कर चुका है। यानी बीते छह वर्षों में कीमतों में करीब 200% का इजाफा हुआ है। सिर्फ 2025 में ही सोना अब तक लगभग 25% महंगा हो चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव, ऊंची मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंकों की सोने की लगातार खरीदारी ने इस तेजी को बढ़ावा दिया है।

बाजार का रुख और विशेषज्ञ राय

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने का दीर्घकालिक रुझान अभी भी मजबूत है। हालांकि, मौजूदा ऊंचे स्तर पर आगे की तेजी के लिए नए कारकों की जरूरत होगी। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि कीमतें फिलहाल समेकन (Consolidation) की स्थिति में जा सकती हैं, जबकि अन्य का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में 3% तक की और बढ़त संभव है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में निवेशकों को "डिप्स पर खरीदें" की रणनीति अपनाने की सलाह दी है, यानी कीमतों में हल्की गिरावट आने पर सोना खरीदना बेहतर हो सकता है।


कीमतों को प्रभावित करने वाले कारक

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों पर भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और डॉलर-रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।


अन्य सम्बंधित खबरें