news-details

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच जारी महानदी जल विवाद सुलझाने की पहल शुरू

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बीते लंबे समय से जारी महानदी जल विवाद को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण पहल हुई है। आज नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के सचिव शामिल हुए। 

बैठक में यह तय हुआ कि आगामी सितंबर महीने से दोनों राज्यों की तकनीकी समितियां हर हफ्ते बैठक करेंगी। इन समितियों में इंजीनियर और विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये समितियां जल विवाद के मुख्य मुद्दों को पहचानेंगी और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगी।


अन्य सम्बंधित खबरें