news-details

CG : सांप के डसने से युवक की मौत, रक्षाबंधन पर पत्नी को लेकर आया था ससुराल

रायगढ़। रक्षाबंधन के मौके पर खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब तमनार ब्लॉक के डोलेसरा निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक मनबोध तिग्गा शुक्रवार को अपनी पत्नी को उसके मायके ग्राम ननसिया छोड़ने गया था। शनिवार की रात के समय वह वहीं रुका था । रात में सोने के दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।

परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो तत्काल उसे जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। कुछ ही देर में मनबोध ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती उमस के कारण सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतु अपने बिलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई बार अनजाने में लोग इनका शिकार बन रहे हैं। मनबोध की अचानक हुई मौत से उसके ससुराल और गांव में शोक का माहौल है। 



पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों को बारिश के मौसम में सतर्क रहने की अपील की गई है। खासकर रात के समय सोते समय सावधानी बरतने, मच्छरदानी के उपयोग और घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें