news-details

महासमुंद : बाइक सवार से मारपीट, पीड़ित पहुंचा थाने, आरोपी पहुंचे पीड़ित के घर, परिवार वालों को पीटा...

महासमुंद थाना क्षेत्र के दलदली रोड नयापारा में काली मंदिर के पास बाइक सवार को रोककर मारपीट की गई. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो आरोपी अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर जाकर उसके परिवार वालों से मारपीट करने लगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 11 दलदली रोड नयापारा महासमुंद निवासी सूरज कुमार ढाडी ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को वह अपनी मोटर सायकल से महासमुंद से अपने घर जा रहा था. उसके पीछे-पीछे उसके चाचा बधंन राम ढाडी भी अपने मोटर सायकल से जा रहा था. दोपहर करीब 2 बजे काली मंदिर के पास दलदली रोड नयापारा पहुचे थे उसी समय वहां पर पहले से मौजूद सन्नी ठाकुर, बंधन को देखकर मोटर सायकल को हाथ देकर रुकवाया और तु बहुत होशियार बनता है कहकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया. 

फिर सूरज और उसके चाचा बंधन थाना आये. दोपहर करीब 03 बजे थाना परिसर में थे उसी समय घर से फोन आया और बताया कि सन्नी ठाकुर और उसका भाई विक्की ठाकुर, राजा ठाकुर व नत्था सभी घर के पास आकर गंदी-गंदी गाली दे रहे हैं. सूरज थाना से गया तो देखा कि विक्की ठाकुर , सन्नी ठाकुर, राजा ठाकुर, नत्था सभी लोग परिवार के सभी सदस्यों को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. तभी देखा स्लो‍क को नत्था हाथ मुक्का एवं डंडा से, शिवनंदन को विक्की ठाकुर डंडा से, दीपक को सन्नी एवं नत्था हाथ मुक्का एवं डंडा से, फुलनदेवी को राजा ठाकुर हाथ मुक्का से, कोमल देवी को सन्नी एवं राजा ठाकुर हाथ मुक्का से मारपीट कर किया है, जिससे उन्हें चोटे आयी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सन्नीो ठाकुर, विक्कीय ठाकुर, राजा ठाकुर और नत्थाल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें