
महासमुंद : 11वीं के छात्र के साथ मारपीट, केस दर्ज
महासमुंद में 11वीं के छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 11 दलदली रोड नयापारा महासमुंद निवासी छात्र ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को वह घर पहुंचा तो उसकी चाची एवं मां ने बताया कि सन्नी लोग सूरज के घर के सामने दलदली रोड नयापारा में लडाई झगडा हो रहे हैं.
तब वह सूरज के घर के पास पहुंचा तो देखा की सन्नी ठाकुर और नत्था को सोले बिहारी, अशोक बिहारी, एवं उसके परिवार के महिला लोग लडाई झगडा कर रहे थे,. सोले बिहारी डंडा से, अशोक बिहारी पत्थर से पीड़ित को अश्लील गाली गलौज कर तुम भी आ गये आज तुमको भी जान से खत्म कर देंगे कहकर मारपीट किये. झगडा कीस बात को लेकर हो रहा था पीड़ित को इसकी जानकारी नहीं थी. वहां पहुँचते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी अशोक बिहारी, सोले बिहारी व उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.