
महासमुंद : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तिरंगा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज सभी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता - स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।
द्वितीय चरण के अंतिम दिन जिले के सभी स्कूलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, स्काउट एवं गाइड कैडेट्स उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों और तिरंगे की शान के गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर साहसिक प्रदर्शन के रूप में गेड़ी में ध्वज बांधकर गेड़ी चालन, डंडा नृत्य, कब बुलबुल बच्चों का प्रदर्शन तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागियों के जोश और उमंग ने कार्यक्रम में देशभक्ति की अद्भुत छटा बिखेरी।
ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक आयोजित किया गया, जबकि तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक होगा। इस वर्ष तिरंगे के साथ-साथ स्वच्छता को भी अभियान का अभिन्न अंग बनाया गया है, जो केवल आसपास की सफाई ही नहीं, बल्कि विचारों, कर्मों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला समूह एवं नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।